कोरोना के मजे
- Manasvani Pandey
- Apr 1, 2021
- 1 min read
चीन में एक चमगादड आया,
बच्चो को बड़ा मज़ा दिलाया।
उसी ने स्कूल बंद कराया
हम सब को खूब आराम कराया।
होमवर्क से भी कुट्टी हो गई,
पढ़ाई लिखाई की छुट्टी हो गई।
हमारी खुशी बहुत दिन रह न पाई,
देखो अब कंप्यूटर से होती पढ़ाई।
बिस्तर के बगल अब पी टी होती है
मैं पढ़ती हूं,मेरी गुड़िया सोती है।
लाकडाउन में सोचा था
आराम करेंगे
खेलेंगे कूदेंगे,
कोई ना काम करेंगे।
अब मम्मी ने भी काम पर लगाया
मैंने चुपके से पापा को बहलाया ।
लेकिन पापा ने पूछा अठारह का पहाड़ा आया ?
अब स्कूल की क्लास याद आने लगी है,
दोस्तों और टीचर की याद सताने लगी है
भगवान करे कोरोना दुनिया से मिट जाए,
हम सब मिलकर फिर स्कूल आए-जाए।




वहा वहा, मज़ा ही आ गया, आपके हास्य व्यंग ने तोह हमारे चहेरे पर मुस्कान ही लादी! धन्यवाद