top of page

कोरोना के मजे

  • Writer: Manasvani Pandey
    Manasvani Pandey
  • Apr 1, 2021
  • 1 min read

चीन में एक चमगादड आया,

बच्चो को बड़ा मज़ा दिलाया।

उसी ने स्कूल बंद कराया

हम सब को खूब आराम कराया।

होमवर्क से भी कुट्टी हो गई,

पढ़ाई लिखाई की छुट्टी हो गई।

हमारी खुशी बहुत दिन रह न पाई,

देखो अब कंप्यूटर से होती पढ़ाई।

बिस्तर के बगल अब पी टी होती है

मैं पढ़ती हूं,मेरी गुड़िया सोती है।

लाकडाउन में सोचा था

आराम करेंगे

खेलेंगे कूदेंगे,

कोई ना काम करेंगे।

अब मम्मी ने भी काम पर लगाया

मैंने चुपके से पापा को बहलाया ।

लेकिन पापा ने पूछा अठारह का पहाड़ा आया ?

अब स्कूल की क्लास याद आने लगी है,

दोस्तों और टीचर की याद सताने लगी है

भगवान करे कोरोना दुनिया से मिट जाए,

हम सब मिलकर फिर स्कूल आए-जाए।

ree

1 Comment


Unknown member
Apr 20, 2021

वहा वहा, मज़ा ही आ गया, आपके हास्य व्यंग ने तोह हमारे चहेरे पर मुस्कान ही लादी! धन्यवाद

Like
Post: Blog2 Post

Subscribe Form

Thanks for submitting!

©2020 by MANASVANI. Proudly created with Wix.com

bottom of page